बुधवार को सुबह 7:30 का जानकारी के अनुसार नसीराबाद मार्ग स्थित सिरोला जाटिया सड़क मार्ग के किनारे सब्जी विक्रेता से एक महिला सब्जी खरीद रही थी। तभी अजमेर की तरफ से तेज गति से एक लोडिंग पिकअप वाहन आया और असंतुलित होकर महिला को चपेट में लेते हुए सड़क के किनारे लगभग दस फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी।