साजा विधायक ईश्वर साहू के PSOओम साहू के घर से नगदी रकम व पिस्टल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को साजा विधायक ईश्वर साहू के निवास के पास विधायक केPSOओम साहू के घर से अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर ली। चोरी के वारदात की खबर लगते ही बेमेतराSSPरामकृष्ण और उच्चाधिकारी साजा पहुंचे।