ग्राम पंचायत उजनेड़ी के दलित बाहुल्य मुहाल में खनिज निधि से बन रही सीसी निर्माण को दबंग ने रुकवा दिया है। दलितों ने मामले की शिकायत ललपुरा पुलिस से की है। ग्राम पंचायत उजनेड़ी के निवासी लाल कुंवर, कलावती, भूरी, मीना, छोटेलाल, रामबाबू, संतोष, रामचंद्र, चंद्रकली, प्रेमादेवी, पूजा, सुरेंद्र, राहुल, विपिन कुमार, बालकिशन आदि ने ललपुरा थानाध्यक्ष को दिए शिकायती प