छातापुर के चुन्नी गांव में एक 3 साल के बालक के कान में की पैड वाली मोबाइल का बटन घुस गया। जिसके बाद उनके परिजनों में अफरा तफरी मच गई। बालक के परिजन बालक को सीएचसी लेकर आया। चुन्नी पंचायत के मो. केक नाम के बालक के परिजनों ने बताया कि बालक खेलते समय अपने कान में की पैड वाली मोबाइल का बटन घुसा लिया। घटना शनिवार की रात 8 बजे की बताई गई है। बालक के परिजनों ने बत