महाजन कस्बे स्थित गणेश मंदिर में करंट लगने से पुजारी की मौत हो गई। मृतक पुजारी के चाचा ने महाजन थाने में मृग दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि प्रति ने रिपोर्ट दी है कि उसका भतीजा गणेश मंदिर में पुजारी था। वहां मंदिर में रोशनी के लाइट मर्करी लाइट लगा रहा था। उस दौरान उसे करंट लगा। ओर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू की है।