महानिर्वाणी अखाड़े में गुरु भगवान कपिल मुनि की जयंती दारागंज इलाके में धूमधाम से मनाई गई जिसमें तेरह अखाड़ों में महंत शामिल हुए भगवान कपिल मुनि का पूजन, अर्चन ,हवन अखाड़े में महंत व सचिव यमुनापुरी जी महाराज जी ने किया उसके बाद सभी महंतों को माला पहनाया गया तिलक लगाया गया भोजन प्रसाद कराया गया।जिसमें बाघंबरी गद्दी के पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरी उपस्थित रहे