सोमवार को 11बजे कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी सारण द्वारा बैठक की गई।जिसमे प्रत्येक माह खाद्य निगम से खाद्यान्न उठाव के समय सभी आपूर्ति निरीक्षकों को रोस्टवार प्रतिदिन गोदाम स्थल पर रहकर उठाव कार्यों का निरक्षण तथा खदान की मात्रा की जांच करने का निर्देश दिया गया जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को सही मात्रा में खदान की प्राप्ति हो सके सभी अनुमंडल पदाधिकारीको भी क