श्रीनगर थाना के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से घेराबंदी कर छापामारी किया जिसमें 24 लीटर अवैध शराब समेत तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। रविवार के दोपहर करीब एक बजे थानाध्यक्ष अमित कुमार पाल ने बताया कि सूचना मिली कि धंधेबाज अवैध शराब की बिक्री कर रहा था।