जिले में वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एसीएफ राममोहन मीना के निर्देशन एवं धरियावद वन्यजीव रेंजर सुमेर राजपुरोहित के नेतृत्व में धोलिया चौकी पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कठपुतली प्रदर्शन के माध्यम से ग्रामीणों को वन्यजीव संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया गया।