पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जनजातीय उपमंडल भरमौर के अंतर्गत होली क्षेत्र में पहुंचकर आपदा के दौरान हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी जाना। इस मौके पर ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री के समक्ष गरौंडा और बजोल पंचायत में सेटेलाइट फोन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग उठाई।