बेगू विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत नंदवाई में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक शनिवार दोपहर 1 बजे आयोजित की गई। विधायक धाकड़ ने सभी विभागों के अधिकारियों को लंबी चल रहे प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया, एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।