साँची में 29 अगस्त की रात नायरा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार जेसीबी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में तीन छात्र घायल हुए, जिनमें पंकज और कुनाल को गंभीर चोटें आईं। टक्कर के बाद जेसीबी चालक फरार हो गया। घायलों को पहले विदिशा मेडिकल कॉलेज और बाद में भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।