बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में तिरंगे के अपमान की बात सामने आई है। दरअसल एक x यूजर ने X अकाउंट पर बरेली पुलिस को टैग करते हुए एक वीडियो डाली है, जिसमें तिरंगे का अपमान होने की बात कही जा रही है। हालांकि पूरी वीडियो के अंत में इस बात का भी पता चल रहा है कि वीडियो बनाने वाले युवक की मंशा तिरंगे का अपमान करना नहीं था।