चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के भंडारीदाह एवं तुरियो रेलवे ट्रक के समीप एक अज्ञात लगभग 25 वर्षीय व्यति का छत विक्षत शव पोल संख्या 25/3-5 में मंगवाल को बरामद किया है। शव को चंद्रपुरा पुलिस इस उढ़ाकर थाना ले आई और पोस्टमार्टम कराने चास भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक कहां है कोई पता नही चल पा रहा है मृतक का मोबाइल भी पूरी तरह से टूट चुका है। इनके पैकेड से धनबाद....