कोतवाली हाथरस गेट पर एक युवती ने लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि वह अपने घर जा रही थी तभी गाँधी पार्क तिराहे के पास बाइक सवार दो लड़कों ने उसका मोबाईल छीन लिया है, जिसके संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया, पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली प्रभारी को अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।