अरनोद कस्बे में बीते दो दिनों से साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी है। नगर पालिका की घोषणा के बावजूद न तो पंचायत हरकत में आई, और न ही नगर पालिका की ओर से कोई ठोस कार्रवाई की गई। इस लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।शहर के मुख्य बाजार, मोहल्लों और सार्वजनिक स्थानों पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं। बारिश के चलते गंदगी में सड़न बढ़ गई है।