आमघाट अर्जुनपुर पाठक निवासी पीड़ित को एक माह बाद भी आकाशीय बिजली से ध्वस्त पक्का मकान का मुआवजा नहीं दिया गया। पीड़ित ने कलेक्ट्रेट में एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई। आरोप लगाया कि लेखपाल द्वारा ₹6000 घुस मांगा जा रहा है। पीड़ित की बात सुनकर एसडीएम गुलाब चंद्र ने लेखपाल को कड़ी फटकार लगाई और 24 घंटे में पीड़ित के खाते में मुआवजा भेजने का निर्देश दिया।