चिलहरी गांव में डोली उठने से पहले चचेरे भाई की अर्थी उठ गई। शादी के रंग में रंगा खुशियों का माहौल तब मातम में बदल गया जब घर के ही एक सदस्य की सड़क दुर्घटना में मंगलवार की शाम 4 बजे मृत्यु हो गई। घटना आरा बक्सर फोरलेन पर प्रतापसागर चट्टी के समीप की है। मृतक अपने गांव चिलहरी से डुमरांव की तरफ बाजार करने जा रहा था।