कन्नौज शहर के मोहल्ला बाजारकलाॅ में आज 11 बृाम्हणों को भोजन कराकर पितृपक्ष की शुरूआत की गई। कहा जाता है कि पितृ की प्रसन्नता हेतु ब्राम्हणों को भोजन कराया जाता है। आज पितृ पक्ष का पहला दिन है और यह 15 दिन तक चलेगा। रविवार को सुबह 10 बजे आचार्य सचिन तिवारी जी महाराज जी ने बताया कि आज भाद्रप्रद शुक्ल पूर्णिमा पितृपक्ष प्रारम्भ हैं आज से।