राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् व जिला हाॅकी संघ डूंगरपुर के तत्वावधान में लक्ष्मण मैदान में जिला खेलकूद प्रशिक्षण डूंगरपुर द्वारा स्व.मेजर ध्यानचंद हाॅकी के जादुगर के जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर खेल विभाग व जिला हाॅकी संघ तथा प्रशासन द्वारा आयोजित हाॅकी प्रतियोगिता में हाॅकी बालक वर्ग की कुल 8 टीमो में बालिका वर्ग की टीम कअकगषमिया।