रैपुरा के रामनगर के पास बीते मंगलवार की शाम 7:00 बजे अन्ना गोविंद से टकराकर बाइक सवार व्यक्ति विकास पुत्र विफई निवासी रामनगर घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि विकास रामनगर बाजार से घर की ओर जा रहा था ,तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। वही रामनगर सीएचसी से रेफर किए जाने पर परिजनों विकास को आज बुधवार की सुबह 9:00 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।