पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार अवैध हथियारों पर सख्त कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की एबीवीटी टीम ने दो अपराधी किस्म के व्यक्तियों को काबू कर उनके कब्जे से 3 अवैध पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए।टीम प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपी अपराधी किस्म के हैं और पहले भी कई संगीन वारदातों में शामिल रह चुके हैं।