आठनेर नगर के वार्ड क्रमांक 14 निवासी श्रीराम नायक के मकान में बने पानी के टेंक में लगभग सात फिट खतरनाक सांप का सर्प मित्र गुणवंत बर्डे ने कड़ी मशक्कत के बाद सफल रेस्क्यू किया। जिस समय रेस्क्यू कर सांप को बहार निकाला गया तब उसे देख परिजन और वार्ड वासियों की सांसें फूल गई मिली जानकारी अनुसार श्रीराम नायक को पानी निकालने के दौरान सांप दिखाई दीया था।