शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सुनाज गांव की रहने वाली महिला राजाबेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले उसकी शादी भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम सिमर्रा गांव के हरनाम आदिवासी के साथ हुई थी। कुछ समय पहले पति की मौत हो गई एवं ससुराली द्वारा उसे प्रताड़ित और मारपीट की जाने लगी। जिसकी बाद मौसिया सास के लड़के गुड्डा के साथ कोर्ट मैरिज कर ली।