जिला के चबूतरा में भूस्खलन की चपेट में आए घरों के सदस्यों ने रोते बिलखते हुए आपबीती सुनाई है । पीडित सदस्यों ने सरकार के प्रति पूरी निष्ठा रखते हुए जल्द राहत प्रदान करने की बात कही है। प्रभावित परिवार के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कल शाम 5रू30 बजे अचानक घर के आंगन में दरारें आने शुरू हुई और धीरे.धीरे जमीन खिसकने लग पड़ी।