पाटोदा थाना क्षेत्र के बाबर गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। और परिवार के साथ-साथ ग्रामीण भी गमगीन हो गए। मृतक की पहचान लेखराज पुत्र केदार मीणा उम्र 28 वर्ष निवासी भावड़ गांव के रूप में हुई है। लेखराज शाम को अपने खेत में घास खोद रहा था। तभी अचानक वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।