विहिप के पदाधिकारियो ने शनिवार शाम 7 बजे हनुमानताल थाने में कांग्रेस नेता शबान मंसूरी के खिलाफ ज्ञापन सौपते हुए NSA के तहत कार्रवाई किये जाने की मांग की है।जहा वीहिप के पदाधिकारीयो ने बताया की शबान मंसूरी ने हिंदू महिलाओ पर तीज के पर्व के दिन मप्र मे महिलाएं शराब पीती है टिप्पणी की थी।जिससे महिलाओ के सम्मान पर ठेस पहुची है।शबान मंसूरी पर कार्रवाई की मांग की।