भारतीय किसान संघ छीपाबडौद शाखा की ओर से तहसील अध्यक्ष ओम आचोलिया के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बारिश से सोयाबीन,मक्का, उड़द जैसी खरीफ फसलें जलभराव और गलन से पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। इसके साथ ही पशुधन और कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।