गौरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भटौली बुजुर्ग निवासी विक्रम पासवान पुत्र रामाशंकर पासवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह शुक्रवार शाम को बाहर से कमाकर घर लौटा था। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।