कमतौल थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग में फंसी 18 वर्षीय युवती विभा कुमारी सल्फास जहर खिलाकर हत्या कर दी गई और उसके बाद आनन-फानन में शव को जला दिया गया। इस मामले में पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।आरोप है कि 22 अगस्त 2025 को विदेशी कुमार ने युवती को गर्भपात कराने के लिए दवा दी लेकिन गर्भपात नहीं हो पाया।