राज निवास पान मसाला कंपनी की लीगल टीम ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से नकली पान मसाले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। शनिवार को हुई इस छापेमारी में कुल 8 बोरा आधा नकली राज निवास पान मसाला बरामद किया गया, जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। छापेमारी के दौरान रसीद स्टोर से 3 बोरा, अकमल स्टोर से 5 बोरा और कमर वेराइटी दुकान से 7 पैकेट नकली गुटखा जब्त किया गया है।