पांढुर्णा पुलिस ने जाटलापुर के पास घेराबंदी करके मवेशियों से भरा पिकअप वाहन को पकड़ा है। घटना शुक्रवार की देररात दो बजे की है। उपनिरीक्षक लखन भीमते ने शनिवार की 4 बजे बजे बताया कि मुखबिर की सूचना पर करीब 10 किलोमीटर पीछा करके वहान को पकड़ा।वहान में कुल 12 मवेशी भरे थे। जिनमें तीन की मौत हुई थी। वही 9 मवेशियों की जान बचाई।