नागौद क्षेत्र में किसानों को विगय कई दिनों से यूरिया खाद नही मिलने किसान लगातार परेशान हो रहे है।किसानों को आश्वासन मिला था कि गुरुवार की सुबह से यूरिया खाद मिलेगी।जिस वजह से क्षेत्र के किसान सुबह से ही यूरिया खाद क्रय करने पहुचे।लेकिन किसानों को खाद नही मिली,जिस बात से नाराज किसानों ने लगाया जाम,थाना प्रभारी की समझाइस पर हटा जाम।