स्कूल हुआ जलमग्न,सालों से बनी हुई समस्या का कोई निराकरण नहीं,प्रशासन कुंभकरण नींद में सोया #jnsmasya देवास जिले के कन्नौद शिक्षा विकास खंड के अतवास मे शासकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रतिवर्ष बारिश के दिनों में पानी भरा जाता है । जिससे स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उक्त समस्या के लिए आए दिन आवेदन प्रतिवेदन दिए गए लेकिन समास्या जस की तस