उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर सेक्टर–2/C एवं सेक्टर- 9 वैशाली मोड़ स्थित पूजा पंडालों में आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित किया गया*। इस दौरान सेक्टर–2/C पूजा पंडाल में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार एवं सेक्टर- 9 वैशाली मोड़ पूजा पंडाल में कार्यपालक दंडाधिकारी चास श्रीमती जया कुमारी ने मॉक ड्रिल का नेतृत्व किया।