डूंगरसिंह निवासी लोहिया ने पुलिस थाना हदां में दी रिपोर्ट के बताया कि गांव में नखतबन्ना, निरंजन बाबा, नागनेची माता का मंदिर है जो पास पास में ही है। जिसमे मेरा भाई जेठू सिंह,भोपाल सिंह, मदन सिंह है। जो इन मंदिरों में सेवा करते है।09 सितंबर को सुबह जब मंदिरों में सेवा करने के लिए मंदिर जाते है तो वहाँ देखा तो तीनो मंदिरों के ताले टूटे हुए थे और चोरी हुई थी।