लूम्ब गांव के राष्टीय समाज सेवा संघ के कार्यकर्ताओ ने सोमवार को दोपहर 12:30 बजे बताया कि उनको गांव में गन्ने के खेत मे एक गाय मिली थी, जिसके गले मे रस्सी बंधी हुई है, ओर शरीर कई स्थानों से कटा हुआ था। गाय घायल अवस्था मे डरी हुई खेत मे खड़ी थी। उसके घाव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वही ब्लेड के तारो से कट गई हो।