बुधवार को रात तकरीबन 9:00 बजे सिटी कोतवाली पुलिस ने दी जानकारी, ठीक है, त्यौहार के मद्देनज़र ऑपरेशन प्रहार के तहत सिटी कोतवाली पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। शराब पीकर वाहन चलाने पर 26 गाड़ियाँ जप्त कर चालकों पर धारा 185 एमव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वहीं, क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले 18 बदमाशों पर कार्रवाई की गई। अभियान आगे भी जारी रहेगा।