कोंच के मोहल्ला भगतसिंह नगर में पानी की बड़ी समस्या हो रही है, यहां नमामि गंगे की वाटर सप्लाई में ढाई साल से पानी नहीं आ रहा है तो कहीं 6 माह से पानी की समस्या बनी है , सरकारी हैंडपंप भी कहीं खराब पड़े तो कहीं लगे ही नहीं मोहल्लेवासी पानी को तरस रहे है, वही सोमवार सुबह करीब 11 बजे हमने इस जनसमस्या को कवर किया तो मोहल्ले में पानी की भारी किल्लत देखी गई है।