पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम के पास स्टेट रन का आयोजन मंगलवार शाम पांच में किया गया है. डिग्री कॉलेज शिवहर के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार राम के मार्ग दर्शन में और नोडल पदाधिकारी मुकेश झा नेतृत्व में प्रज्ञा, नीतू, चांदनी तीन लड़की और सुजीत, सत्यम और सत्यम कुमार तीन लड़का सफलतापूर्वक भाग लिया है. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया है।