हथुआ mपरंपरागत महावीरी मेला मंगलवार की देर रात शांति और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। मेले में तरह-तरह की झांकियों ने लोगों को खूब आकर्षित किया, वहीं युवाओं के लिए आर्केस्ट्रा और डीजे की धुन मुख्य आकर्षण बने रहे। देर रात तक युवाओं ने नृत्य और मस्ती का आनंद लिया। मेला का समापन रात करीब 10 बजे शांतिपूर्वक किया गया, इस दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आई।