रोहतक जींद रोड पर गोल चक्कर के पास कैंटर चालक को नींद आने से एक कैंटर ब्लॉक से जा टकराई जिसके कारण कैंटर चालक को गंभीर चोट आई जिसे पीजीआई में भर्ती करवाया गया जींद का रहने वाला अमन अपनी कैंटर लेकर रोहतक की तरफ आ रहा था जैसे गोल चक्कर के पास पहुंचा तो अमन को नींद आ गई जिसके कारण अमन की कैंटर सामने रखे ब्लॉक से जा टकराई और अमन को गंभीर चोट आई ।