बालोद की ओर से आ रही पायल कंपनी की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सिकोसा में पेड़ से जा टकरा गया बताया जा रहा है कि बस में कुछ खराबी आ जाने के कारण बस को धीरे-धीरे गुण्डरदेही की ओर लाया जा रहा था लेकिन सिकोसा में अचानक ड्राइवर को दौरा आ गया और बस सीधे अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरा गया।