जिले के एसपी विनीत कुमार ने बुधवार को टेहटा थाना परिसर का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान एसपी ने महिला हाजत ,पुरुष हाजत ,माल खाना ,ऑडी समेत पूरे थाना का निरीक्षण किया।मौके पर थानाध्यक्ष को थाना परिसर की नियमत साफ सफाई ,आमजनों को सेवा के भाव से मदद करने ,शराब एवम बालू कारोबारी पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया।उक्त जानकारी पुलिस ने बुधवार की शाम 5 बजे दी।