धौरहरा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत खमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गुलरिया गांव निवासी पीड़ित प्रदीप कुमार ने आज गुरुवार दोपहर करीब 3:30 उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है। कि घूरघुट्टा खुर्द की गाटा संख्या 5अबलिंग 0.045 हेक्टेयर जो की चकमार्ग के रूप में दर्ज है।फिर भी गांव के दबंगों ने चकमार्ग पटाई लगाई रोक।