बीते दिनों घूरपुर क्षेत्र के बसवार गांव में पालसमाज में 20 से 25 भेड़-बकरियों के साथ भेड़ पालक की भी ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई थी।वही इस घटना की जानकारी होने पर शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष धामूपाल सहितअन्य कार्यकर्ताआज शनिवार दोपहर समय लगभग3:30बजे केआसपास पीड़ित के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने 12 हजार की मदद की।