देवीपुर प्रखंड अंतर्गत झुंडी पंचायत के बेहरवा टीला गांव में लगातार हो रही बारिश के कारण फूलों देवी के मिट्टी और खपड़ेल का घर गिर गया घर गिर जाने से फूलों देवी का परिवार किसी तरह एक ही कमरा में रहने को मजबूर है इस बाबत पिता ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण घर का दीवार गिर गया पीड़ित ने सरकार से प्रधानमंत्री आवास देने की मांग की है