सोमवार को सारणी कॉलेज परिसर में वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार विष्णु सिंह उईके की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम विवादों में घिर गया। कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। दरअसल, मंच से संबोधन के दौरान जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और एनएसयूआई के अंतर को लेकर बातें कही जा रही थीं,तभी एनएसयूआई ने इसका विरोध किया।