हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने आज शुक्रवार को जींद शहर के लोक निर्माण विश्रामगृह में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में बाढ़ के लिए सिर्फ प्रकृति ही नहीं, बल्कि बीजेपी सरकार के घोटाले और निष्क्रियता भी दोषी है। क्योंकि लगातार इस सरकार द्वारा अमृत योजना, साफ सफाई और सीवरेज व्यवस्था के मामलों में घोटाले किए जाते रहे हैं।