फ़िरोज़ाबाद जिले के गांव गढ़ी पाण्डे में बालिका की हुयी गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है। पुलिस नें एक अधेड उम्र के एक आरोपी ध्यानपाल उर्फ़ पप्पू को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तों आरोपी नें बालिका को मोबाइल दिखाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। पकडे जाने के डर सें आरोपी नें बाजारे के खेत में लेजा कर गला दबाकर हत्या कर की थी।